मप्र: स्कूल जा रही छात्राओं को तेज गति वाहन ने कुचला, एक छात्रा की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 23, 2021 00:40 IST2021-11-23T00:40:22+5:302021-11-23T00:40:22+5:30

MP: Girl going to school was crushed by a speeding vehicle, one student killed, four injured | मप्र: स्कूल जा रही छात्राओं को तेज गति वाहन ने कुचला, एक छात्रा की मौत, चार घायल

मप्र: स्कूल जा रही छात्राओं को तेज गति वाहन ने कुचला, एक छात्रा की मौत, चार घायल

खरगोन (मप्र), 22 नवंबर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही थानाक्षेत्र में सोमवार को विद्यालय जा रही छात्राओं को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, जिससे 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और चार अन्य छात्राएं घायल हो गईं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि करही थाना क्षेत्र के बरलाय में आज सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय जा रही छात्राओं को पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिंग वाहन ने कुचल दिया, जिससे पांच छात्राएं घायल हो गईं।

उन्होंने कहा कि घायल छात्राओं को बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से शीला की हालत गंभीर होने से उसे इंदौर रेफर किया गया। इंदौर ले जाने के दौरान बलवाड़ा के समीप छात्रा की मृत्यु हो गई।

चौधरी ने बताया कि चार छात्राओं माला, दीपिका, छाया और वंशिका का उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया था, हालांकि देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Girl going to school was crushed by a speeding vehicle, one student killed, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे