मप्र : पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल
By भाषा | Updated: August 11, 2021 00:10 IST2021-08-11T00:10:37+5:302021-08-11T00:10:37+5:30

मप्र : पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल
बड़वानी (मप्र), 10 अगस्त मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिस वजह से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये। यह हादसा बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर नागलवाड़ी में हुआ।
नागलवाड़ी थाना के प्रभारी यशवंत बड़ोले ने ‘भाषा’ को बताया कि मृतकों की पहचान राजनंदनी (16), किरण सोलंकी (35), दिलीप लाल (20) एवं जतिन डावर (12) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ोले ने बताया कि मृतक एवं घायल, सभी प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील के जामनिया और टवलई गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि ये सभी लोग नागलवाड़ी मंदिर जा रहे थे और वाहन को रिवर्स (पीछे) करते वक्त चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बड़ोले ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।