MP: हुक्का लाउंज बंद कराने सड़क पर उतरे बीजेपी के पूर्व विधायक
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 30, 2019 06:07 IST2019-10-30T06:07:50+5:302019-10-30T06:07:50+5:30
राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों अपने बेटी के घर से चले जाने के बाद कहा था कि हुक्का लाउंज के जरिए युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है.

File Photo
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह राजधानी भोपाल में हुक्का लाउंज बंद कराने सड़क पर उतर आए. अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक ने प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हुक्का लाउंज बंद कराने की मांग की. राजधानी में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने हुक्का लाउंज बंद कराने की मुहिम तेज कर दी है.
उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े को ज्ञापन सौंपकर राजधानी में एक सप्ताह के अंदर हुक्का लाउंज बंद करने की मांग की. पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वे मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर राजधानी में हुक्का लाउंज बंद कराने की मांग करेंगे. इसके बाद भी अगर हुक्का लाउंज बंद नहीं किए गए तो वे जनआंदोलन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पिछले दिनों अपने बेटी के घर से चले जाने के बाद कहा था कि हुक्का लाउंज के जरिए युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है.
उन्होंने इस दौरान इसके खिलाफ जनआंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी थी. सिंह ने बेटी के घर से चले जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं पर लव जेहाद का गंभीर आरोप भी लगाया था. उस समय भी लव जेहाद के पीछे सुरेंद्रनाथ सिंह ने हुक्का लाउंज को जिम्मेदार ठहराया था. सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.