मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर सक्रिय हुए अधिकारी, BJP ने कांग्रेस को घेरने के बनाई रणनीति

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 15, 2018 05:18 IST2018-12-15T05:18:33+5:302018-12-15T05:18:33+5:30

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई सरकार बनने पर 10 दिन में किसान कर्ज माफी करने की घोषणा पर अमल करने की तैयारी में कांग्रेस नेताओं के अलावा सरकार के अधिकारियों ने सक्रियता दिखानी शुरु कर दी है.

MP Election result: Loan waiver promise government employees rahul gandhi congress | मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर सक्रिय हुए अधिकारी, BJP ने कांग्रेस को घेरने के बनाई रणनीति

मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर सक्रिय हुए अधिकारी, BJP ने कांग्रेस को घेरने के बनाई रणनीति

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री के नाम पर कमलनाथ की मोहर लगने के साथ ही अधिकारियों ने अब कांग्रेस के वचन पत्र में किसान कर्ज माफी को लेकर सक्रियता दिखानी तेज कर दी है. मुख्य सचिव बी.पी.सिंह ने भी कृषि विभाग के अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा कर जानकारी मांगी है. वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी तेज कर दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई सरकार बनने पर 10 दिन में किसान कर्ज माफी करने की घोषणा पर अमल करने की तैयारी में कांग्रेस नेताओं के अलावा सरकार के अधिकारियों ने सक्रियता दिखानी शुरु कर दी है. कांग्रेस की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि कांग्रेस की यह घोषणा कांग्रेस मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पूरा होगी. इसके अलावा मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने कृषि और वित्त विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर चर्चा कर जानकारी मांगी है.

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के किसानों के ऊपर सहकारी बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण विकास बैंक और निजी बैंकों का 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज है. इसमें 56 हजार करोड़ रुपए का कर्ज 41 लाख किसानों ने लिया है. वहीं, लगभग 15 हजार करोड़ रुपए डूबत कर्ज (एनपीए) है. 

कर्जमाफी के लिए फिलहाल जिस फार्मूले पर मंथन हो रहा है, उसमें डूबत कर्ज को माफ करने के साथ नियमित कर्ज पर लगभग 25 हजार रुपए प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसमें किसानों द्वारा ट्रैक्टर, कुआं सहित अन्य उपकरणों के लिए कर्ज लिया गया है, तो उसे कर्जमाफी के दायरे में नहीं लिया जाएगा. सिर्फ कृषि ( खेती ) हेतु लिए गए कर्ज पर माफी मिलेगी.

कर्जमाफी के मद्देनजर सभी बैंकों से सहकारिता विभाग ने कर्जदार किसानों और कर्ज राशि का ब्योरा मांगा है. इसके लिए सहकारी बैंकों को सहकारिता विभाग की ओर से एक प्रपत्र भेजा गया है, इसमें किसानों के ऊपर मौजूदा और कालातीत ( पुराने ) कर्ज की जानकारी बैंकों को देनी होंगी.

नहीं हुआ कर्ज माफ तो सड़क पर उतरेंगे

कृषि मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन ने अब कांग्रेस की इस घोषणा पर उसे घेरते हुए चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस ने अपनी घोषणा पर अमल नहीं किया और 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो भाजपा सड़क पर उतरेगी. बिसने ने कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाने के साथ ही अपना वचन निभाना चाहिए. वहीं इस मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस को अब अपना वादा पूरा करना चाहिए. भाजपा की ओर से इस बात की तैयारी की जा रही है कि अगर कांग्रेस इस वचन को पूरा नहीं करती है तो वह किसानों के बीच इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी.

Web Title: MP Election result: Loan waiver promise government employees rahul gandhi congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे