रात 12 बजे संघ कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज, इस क्षेत्र प्रचारक के साथ 1 घंटे तक रहे कमरे में बंद
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 05:59 IST2018-11-23T05:59:11+5:302018-11-23T05:59:11+5:30
मुख्यमंत्री के इस तरह देर रात को संघ कार्यालय पहुंचने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि माना जा रहा है कि संघ द्वारा कराए लगातार प्रदेशभर में लिए जा रहे फीडबेक के बारे में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.

रात 12 बजे संघ कार्यालय पहुंचे सीएम शिवराज, इस क्षेत्र प्रचारक के साथ 1 घंटे तक रहे कमरे में बंद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीती देर रात को राज्य में चुनावी दौरा समाप्त कर जब राजधानी भोपाल वापस लौटे तो वे सीधे मुख्यमंत्री निवास जाने के बजाए संघ मुख्यालय समीधा पहुंचे. यहां पर उनकी मुलाकात क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते से हुई.करीब एक घंटे से ज्यादा वे संघ कार्यालय रुके. बताया जाता है कि संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपना फीडबैक दिया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट और मंडला जिले के चुनावी दौरान समाप्त कर बुधवार की रात जब राजधानी वापस लौटे तो वे सीधे संघ कार्यालय पहुंचे. करीब 12 बजे वे वहां पहुंचे और एक घंटे से ज्यादा समय रुककर उन्होंने क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते से चर्चा की. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा का कोई भी नेता नहीं था.
मुख्यमंत्री के इस तरह देर रात को संघ कार्यालय पहुंचने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि माना जा रहा है कि संघ द्वारा कराए लगातार प्रदेशभर में लिए जा रहे फीडबेक के बारे में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.
हालांकि संघ चुनाव के पूर्व से ही अपने सर्वे कराकर भाजपा पदाधिकारियों को बार-बार भाजपा की कमजोर स्थितियों के बारे में बता रहा था, जिसके चलते संगठन उसे गंभीरता से लेकर उन कमियों को दूर करने में जुटा रहा. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री से संघ पदाधिकारियों ने मालवा-निमाड़ अंचल के अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की बिगड़ी स्थिति के बारे में चर्चा की है.