BJP प्रत्याशी ने दिया ऑफर, कहा-जमकर जलाओ पेट्रोल, थोड़े दिन में झोले भरकर आऊंगा पैसे
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 20, 2018 17:33 IST2018-11-20T17:11:09+5:302018-11-20T17:33:04+5:30
अपने पांच साल के कार्यकाल में हमेशा विवादों में रहे महिदपुर विधायक को बीजेपी ने एक और मौका दिया है। लेकिन, वो मतदाताओं को जिस तरह से रुपए का लालच दे रहे हैं उससे उनकी मुसीबत बढ़ सकती है।

BJP प्रत्याशी ने दिया ऑफर, कहा-जमकर जलाओ पेट्रोल, थोड़े दिन में झोले भरकर आऊंगा पैसे
मध्य प्रदेश में बीजेपी के बड़बोले महिदपुर प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे मतदाताओं को प्रलोभन देते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने भाई के लिए एक लीटर पेट्रोल, पांच लीटर पेट्रोल भी लगे तो लगा लो। थोड़े दिन में मैं झोले भर के पैसे ले आऊंगा चिंता मत करो।
यही नहीं इसी वीडियो में उनके धमकाने वाले अंदाज भी कायम हैं। महिदपुर के विधायक और इस बार विधान सभा चुनाव में महिदपुर के बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे मतदाताओं से कह रहे हैं कि अपने भाई के लिए एक लीटर पेट्रोल, पांच लीटर पेट्रोल भी लगे तो लगा लो। थोड़े दिन में मैं झोले भर के पैसे ले आऊंगा चिंता मत करो।
अपने पांच साल के कार्यकाल में हमेशा विवादों में रहे महिदपुर विधायक को बीजेपी ने एक और मौका दिया है। लेकिन, वो मतदाताओं को जिस तरह से रुपए का लालच दे रहे हैं उससे उनकी मुसीबत बढ़ सकती है।
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब चौहान इस तरह का प्रलोभन मतदाताओं को दे रहे हैं। पिछले हफ्ते ही चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जातिगत आधार पर चुनाव जिताने की बात करते नजर आये थे।
इस मामले में महिदपुर विधायक को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस भी थमा दिया है, जिसका जवाब पहुंचने के पहले ही उनका दूसरा वीडियो धमकाने का वायरल हो गया था। उसके बाद यह तीसरा वीडियो वायरल हो रहा है।