मप्र : इंदौर में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 26, 2021 13:37 IST2021-12-26T13:37:41+5:302021-12-26T13:37:41+5:30

MP: Eight cases of Omicron form of Kovid-19 were reported in Indore | मप्र : इंदौर में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आए

मप्र : इंदौर में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आए

भोपाल, 26 दिसंबर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ मामले सामने आए हैं।

यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नये स्वरूप की प्रदेश में होने की पुष्टि की है।

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंदौर में आठ ओमीक्रॉन के मामले पाए गए हैं। इन मरीजों में से छह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि हाल ही में करीब 3,000 लोग विदेश से इंदौर लौटे और उनमें से 26 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

मिश्रा ने बताया, ‘‘इनमें से आठ लोगों के जीनोम अनुक्रमण में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी।’’

अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न देशों से प्रदेश के औद्योगिक केंद्र इंदौर लौटे इन लोगों के नमूने 17 से 21 दिसंबर के बीच लिए गए थे।

उन्होंने कहा कि इन संक्रमित लोगों में 20 और 30 साल की उम्र के दो पुरुष शामिल थे, जो क्रमश: 14 और 19 दिसंबर को न्यूयॉर्क (अमेरिका) से आए थे, 14 दिसंबर को लंदन (ब्रिटेन) से पहुंची 23 वर्षीय महिला, 19 दिसंबर को तंजानिया (पूर्वी अफ्रीका) से लौटी 33 वर्षीय महिला, 17 दिसंबर को घाना (पश्चिम अफ्रीका) से लौटी 33 वर्षीय महिला और 26 और 31 साल की उम्र के दो पुरुष जो क्रमशः 13 और 18 दिसंबर को दुबई से पहुंचे शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Eight cases of Omicron form of Kovid-19 were reported in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे