मप्र कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से वरिष्ठ नागरिक पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:54 IST2021-06-21T17:54:22+5:302021-06-21T17:54:22+5:30

MP Congress leader urges PM to increase senior citizen pension | मप्र कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से वरिष्ठ नागरिक पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया

मप्र कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से वरिष्ठ नागरिक पेंशन बढ़ाने का आग्रह किया

भोपाल, 21 जून मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वृद्धावस्था पेंशन राशि को 600 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने और वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए पेंशन को मंहगाई दर से जोड़ने का आग्रह किया।

उन्होंने बुजुर्गों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत रियायत की सुविधा बहाल करने तथा इनके लिए ट्रेन में एक कोच आरक्षित करने की भी मांग की है। मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार को एक राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक नीति भी तैयार करनी चाहिए। उन्हें 50 प्रतिशत रियायत पर दवाएं मिलनी चाहिए और उन्हें कोविड-19 का टीका घर पर ही लगाया जाना चाहिए। वर्तमान में हमारे देश में 60 साल से अधिक आयु के आठ करोड़ से अधिक लोग हैं तथा वर्ष 2025 में यह संख्या 18 करोड़ होने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सरकारी सहायता प्राप्त वृद्धाश्रम स्थापित किए जाने चाहिए और सारक्षता के प्रसार के लिए इस वर्ग की सहायता ली जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ पेंशनभोगियों को दिया जाना वाला 200 रुपये का अनुदान पिछले 12 वर्षो से नहीं बढ़ाया गया है। इसे तुरंत बढ़ाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Congress leader urges PM to increase senior citizen pension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे