मप्र: ट्विटर के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पुलिस से शिकायत

By भाषा | Updated: November 23, 2020 00:47 IST2020-11-23T00:47:19+5:302020-11-23T00:47:19+5:30

MP: Complaint with police for registering a case against the MD of Twitter | मप्र: ट्विटर के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पुलिस से शिकायत

मप्र: ट्विटर के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पुलिस से शिकायत

विदिशा, (मप्र) 22 नवंबर मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में एक व्यक्ति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। शिकायत में दावा किया गया है कि एक ट्विटर एकाउंट को हटा दिया गया है।

ज्ञापन में शिकायतकर्ता ने यह भी मांग की है कि हटाये गये ट्विटर एकाउंट को बहाल किया जाये।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र झा ने कहा, ‘‘ट्विटर के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ शिकायत में यह मांग की गयी है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से एकाउंट हटाने के लिये एमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। शिकायतकर्ता ने हटाये गये एकाउंट को बहाल करने की मांग भी की है।’’

झा ने कहा कि यह मामला हमसे संबंधित नहीं है। जिस व्यक्ति का एकाउंट है, उसने सीधे हमसे शिकायत नहीं की है। किसी अन्य व्यक्ति ने हमें इसकी शिकायत की है। जिस व्यक्ति का एकाउंट हटाया गया है वह दिल्ली या किसी अन्य जगह का है।

उन्होंने कहा कि शिकायत को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया जायेगा।

ट्विटर एक अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Complaint with police for registering a case against the MD of Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे