मप्र : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:38 IST2021-11-22T16:38:31+5:302021-11-22T16:38:31+5:30

MP: Child dies in leopard attack | मप्र : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

मप्र : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

सिवनी (मप्र), 22 नवंबर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार सुबह तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय एक आदिवासी बालक की मौत हो गई।

केवलारी रेंज के प्रभारी रेंजर एस के वनवाले ने बताया, ‘‘सोमवार सुबह करीब सात बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे घूमने एवं दौड़ने गए थे। इसी दरमियान तेंदुए ने 10 वर्षीय बालक रमन परते जाति गोंड पर हमला कर दबोच लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि बाकी बच्चे वहां से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

वनवाले ने बताया कि रमन के साथियों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद जंगल पहुंचकर उन्होंने (ग्रागीणों ने) ने तेंदुए को घेर लिया है। इस दौरान एक व्यक्ति भी तेंदुए के हमले में घायल भी हुआ है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

इसी बीच, वन विकास निगम के मंडल प्रबंधक वीसी मेश्राम ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पेंच राष्ट्रीय उद्यान से बचाव दल को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि झाड़ियों में छिपे तेंदुए को बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने घेर रखा है, लेकिन उसे बचाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए वन अमला आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले करीब दो महीने में तेंदुए के हमले में यह क्षेत्र में चौथी व्यक्ति की मौत है।

गौरतलब है कि इससे पहले इस क्षेत्र में तीन महिलाओं की तेंदुए के हमलों में मौत हो चुकी है, जिसके बाद अक्टूबर में जंगल में पिंजरे लगाकर वन अमले ने दो तेंदुए को पकड़ा था। उनमें से एक तेंदुए को वन विहार भोपाल व दूसरे तेंदुए को मुकुंदपुर चिड़ियाघर भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Child dies in leopard attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे