मप्र : बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी करने वाली अधिकारी की चौहान ने की तारीफ

By भाषा | Updated: October 21, 2021 00:22 IST2021-10-21T00:22:02+5:302021-10-21T00:22:02+5:30

MP: Chauhan praised the officer doing duty for carrying daughter in baby carrier bag | मप्र : बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी करने वाली अधिकारी की चौहान ने की तारीफ

मप्र : बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी करने वाली अधिकारी की चौहान ने की तारीफ

भोपाल, 20 अक्टूबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के हेलीपैड पर अपनी बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कार्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

चौहान ने महिला अधिकारी का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं। अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मध्य प्रदेश को आप पर गर्व है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं।’’

इस पर, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुआ कहा, ‘‘शिवराज जी यह तो आपकी सरकार का नाकारापन है जो उक्त अधिकारी बहन को अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी के साथ हेलीपैड पर फील्ड में धूप में ड्यूटी करनी पड़ रही है। इनकी तो कार्यालय में तैनाती होनी चाहिये।’’

वर्तमान में धार जिले में तैनात मोनिका सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि वह अपनी बेटी को अपने साथ ले गईं क्योंकि उन्हें दो दिन के लिए दूसरे शहर अलीराजपुर जाना था। अलीराजपुर, धार से करीब 145 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि जब वह मंगलवार सुबह (अलीराजपुर में रहते हुए) अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थीं तो उनकी बेटी भी जाग गई और साथ आने की जिद करने लगी। मोनिका ने कहा, ‘‘मुझे अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ-साथ मां की जिम्मेदारी भी निभानी थी। इसलिए ऐसा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Chauhan praised the officer doing duty for carrying daughter in baby carrier bag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे