युवक की मौत मामले में कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल

By भाषा | Updated: October 14, 2021 20:52 IST2021-10-14T20:52:13+5:302021-10-14T20:52:13+5:30

MP Beniwal sitting on dharna over action in youth's death case | युवक की मौत मामले में कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल

युवक की मौत मामले में कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल

जयपुर, 14 अक्टूबर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल बृहस्पतिवार को एक युवक की मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने बताया कि युवक सुनील ताड़ा पर एक अक्टूबर को कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, उसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वाले युवक का शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और धरना दे दिया। सांसद बेनीवाल बृहस्पतिवार को भावंडा गांव के पुलिस थाने में धरना स्थल पर पहुंचे।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक हमले के संबंध में एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है, यह गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी व दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद ही धरना समाप्त होगा।

इस बीच नागौर के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने भावंडा के थानाधिकारी शंकर लाल, हेड कांस्टेबल गवनराम व कांस्टेबल राधेश्याम को ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपियों की तलाशी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Beniwal sitting on dharna over action in youth's death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे