भारत बंद के कारण 50 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित, अब सभी सेवाएं सामान्य हुई : रेलवे

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:44 IST2021-09-27T20:44:38+5:302021-09-27T20:44:38+5:30

Movement of 50 trains affected due to Bharat Bandh, now all services are normal: Railways | भारत बंद के कारण 50 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित, अब सभी सेवाएं सामान्य हुई : रेलवे

भारत बंद के कारण 50 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित, अब सभी सेवाएं सामान्य हुई : रेलवे

नयी दिल्ली, 27 सितंबर केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान यूनियन द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के कारण सोमवार को लगभग 50 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 10 घंटे के बंद की समाप्ति के बाद लोगों द्वारा रेल पटरियों से हटने के बाद दोपहर में ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गईं।

बंद के कारण भारत के कुछ हिस्सों में, विशेष रूप से उत्तर में जनजीवन प्रभावित हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत बंद के चलते प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों और मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया और सुबह से ही कई स्थानों पर पटरियों पर बैठ गए। शाम चार बजे जाम हटा लिया गया।

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में 20 से अधिक स्थानों को अवरुद्ध कर दिया गया था। इसके कारण लगभग 50 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। शाम साढ़े चार बजे से अब सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही सामान्य है।’’

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब, नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृतसर शताब्दी कुछ ऐसी रेलगाड़ियां हैं जिनकी आवाजाही प्रभावित हुई।

बंद सुबह छह बजे शुरू हुआ था और शाम चार बजे तक जारी रहा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में, रेवाड़ी-भिवानी, भिवानी-रोहतक, भिवानी-हिसार और हनुमानगढ़-सादुलपुर-श्रीगंगानगर-फतुही खंड पर रेल यातायात बंद के कारण प्रभावित हुआ।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार बंद के कारण बठिंडा-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन सेवा के साथ-साथ श्रीगंगानगर-अंबाला विशेष ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई।

आंशिक रूप से रद्द की गई रेल सेवाओं में जयपुर-दौलतपुर चौक विशेष रेल सेवा शामिल है, जो सोमवार को जयपुर से रवाना हुई थी, लेकिन केवल धुलकोट तक ही चलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Movement of 50 trains affected due to Bharat Bandh, now all services are normal: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे