JNU के सपोर्ट में देश के कई हिस्सों में हो रहा आंदोलन, जानें किन यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर कर रहे हैं विरोध
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 09:00 IST2020-01-06T08:59:19+5:302020-01-06T09:00:46+5:30
इस घटना के बाद दो दर्जन से अधिक छात्र व छात्रा को घायल अवस्था में एम्स में भर्ती किया गया है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों पर हो रहे इस हमले के विरोध में देश भर के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं।

अलीगढ़ के छात्रों ने जेएनयू के समर्थन में कैंडल लाइट प्रोटेस्ट निकाला।
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम सैकड़ों नकाबपोश लोग प्रवेश कर गए। इसके बाद उन्होंने यहां छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने के साथ ही यूनिवर्सिटी की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना भी शुरू कर दिया। जेएनयू छात्र संघ ने यह दावा किया कि इस घटना को एबीवीपी के सदस्यों ने अंजाम दिया है। वहीं, एबीवीपी ने लेफ्ट पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इस घटना के बाद दो दर्जन से अधिक छात्र व छात्रा को घायल अवस्था में एम्स में भर्ती किया गया है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों पर हो रहे इस हमले के विरोध में देश भर के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं। आइये जानते हैं दिश के किस हिस्से में व किन यूनिवर्सिटी के छात्र जेएनयू के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं-
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों का मार्च
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर मुंबई यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के छात्र रात में ही जुट गए। छात्रों ने दिल्ली में हो रहे इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जेएनयू के समर्थन में मार्च किया। छात्रों ने जेएनयू छात्रों के साथ हुई घटना के खिलाफ सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी कीं।
Mumbai: Students continue to protest outside Gateway of India against yesterday's violence in Jawaharlal Nehru University (JNU). #Maharashtrahttps://t.co/6uNb1f9iZRpic.twitter.com/6p2sikQLgl
— ANI (@ANI) January 6, 2020
कोलकता यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मार्च निकाला
मुंबई यूनिवर्सिटी की तरह ही कोलकता में भी छात्र दिल्ली में हो रही घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। रात में ही छात्रों ने मार्च करते हुए जेएनयू की घटना की कड़ी निंदा करते हुए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों को अपना समर्थन दिया है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया
जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जेएनयू में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी जेएनयूएसयू के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।
Students of Aligarh Muslim University (AMU) hold candlelight protest against the violence in Jawaharlal Nehru University yesterday. pic.twitter.com/HraMX5Z79E
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2020
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी छात्रों का मार्च
अलीगढ़ के छात्रों ने जेएनयू के समर्थन में कैंडल लाइट प्रोटेस्ट निकाला। यहां के छात्रों ने बड़ी संख्या में एकजूट होकर जेएनयू के छात्रों के समर्थन में नेरेबाजी की। यही नहीं एएमयू के शिक्षकों ने भी जेएनयू की घटना की निंदा की है।
Pune: Students of Film and Television Institute of India held protest against the violence in Jawaharlal Nehru University. (5.1.20) #Maharashtrapic.twitter.com/y8ye56Ioh7
— ANI (@ANI) January 5, 2020
पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, हैदराबाद के छात्रों ने किया मार्च
पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, हैदराबाद के छात्र रात में ही सड़क पर निकल आए और जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इन्होंने हाथ में मशाल लेकर जेएनयू के समर्थन में मार्च निकाला।