तिरुवनंतपुरम, दो दिसंबर केरल की प्रवासी कल्याण एजेंसी ‘नोरका’ और जर्मनी की संघीय रोजगार एजेंसी ने मलयाली नर्सों को जर्मनी में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यहां बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि ‘नोरका’ के अथक प्रयासों के कारण यूरोपीय देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुले हैं। विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह सरकार के स्तर पर भारत से जर्मनी में की गई पहली भर्ती प्रक्रिया है।
विजयन ने कहा, “अन्य यूरोपीय देशों में रोजगार के अवसर हासिल करने की दिशा में यह पहला कदम माना जा सकता है।” उन्होंने कहा कि जर्मनी में कोविड के बाद नर्स की बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वभर में स्वास्थ्य क्षेत्र में 25 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि केरल में हर साल 8,500 से अधिक नर्सें तैयार होती हैं और वर्तमान योजना के जरिये नियोक्ता सर्वोत्तम उम्मीदवार को मौका दे सकते हैं।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए जर्मन महावाणिज्य दूत एचिम बरकर्त केरल आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।