पुडुचेरी, 12 नवंबर सैन्य अधिकारियों को पांडिचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और अनुसंधान कार्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय और सेना ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्ट्रार अमरेश सामंथराय और मेजर जनरल विवेक कश्यप ने एमओयू पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति गुरमीत सिंह मौजूद थे।
विश्वविद्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि यह पाठ्यक्रम नैनो-विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रणनीतिक अध्ययन और अन्य से संबंधित होगा।
मेजर जनरल ने कहा कि सेना युवा मस्तिष्क का उपयोग करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करना चाहती है और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए आकर्षित करना चाहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।