नोएडा (उप्र), 12 दिसंबर । नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव रोजा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है।
थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को बादलपुर थाना क्षेत्र के विश्नोली गांव के अमित शर्मा (32) अपनी मोटरसाइकिल से नोएडा से फैक्ट्री में काम करके घर लौट रहे थे। वह अपनी मोटरसाइकिल से रोजा फाटक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।