जालौन (उप्र), पांच दिसंबर जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के कालपी राजमार्ग में शुक्रवार शाम एक ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गयी।
आटा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवगोपाल ने शनिवार को बताया, "क्षेत्र के कालपी राजमार्ग पर एक विवाह घर (मैरिज हाउस) के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति सड़क पर गिर गए और दोनों की मौत हो गयी।’’
उन्होंने बताया, "दंपति की पहचान कानपुर देहात जिले के बिझौना गांव निवासी इस्लाम बाबू (52) और उसकी पत्नी फातिमा (50) के रूप में हुई है। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। दोनों आटा क्षेत्र में इटौरा गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे।"
एसएचओ ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।