मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या की

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:29 IST2021-04-01T15:29:53+5:302021-04-01T15:29:53+5:30

Mother strangled her two children to death | मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या की

मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या की

बागपत, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत में एक महिला ने अपने पति से हुए विवाद के बाद बृहस्पतिवार को अपने दो बच्चों की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान में गुलाब नामक व्यक्ति की पत्नी अंजुम (35) ने अपने बेटे उमेर (10) और बेटी अलिफ्शा (05) की गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अंजुम को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलाब हरियाणा के गुडगांव और फरीदाबाद में कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है और हरियाणा में ही रहता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर गुलाब का अपनी पत्नी अंजुम से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नाराज होकर गुलाब फरीदाबाद चला गया था।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother strangled her two children to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे