शाहजहांपुर (उप्र) 12 मई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके के एक गांव स्थित घर में मां और बेटे का शव अलग-अलग चारपाई से बरामद किया गया है, और पुलिस को आशंका है कि ये शव चार दिन पुराने हैं । पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं111।
शाहजहांपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत चक चंद्रसेन पुर गांव में शकुंतला (70) तथा उनका बेटा महेंद्र विक्रम (45) घर में रहते थे । उन्होंने बताया कि इनका घर पिछले चार दिनों से बंद था और कोविड-19 महामारी के चलते किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति जब अपनी छत पर गया तो उसने अलग-अलग चारपाई पर दोनों मां-बेटे के शव पड़े देखे इसके बाद उसने ग्रामीणों को बताया और पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस का अनुमान है कि शव चार दिन पुराने लगते है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।