उत्तर प्रदेश के शाहजांपुर जिले में घर में मिला मां बेटे का शव

By भाषा | Updated: May 12, 2021 15:15 IST2021-05-12T15:15:24+5:302021-05-12T15:15:24+5:30

Mother-son's dead body found in a house in Shahjaanpur district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के शाहजांपुर जिले में घर में मिला मां बेटे का शव

उत्तर प्रदेश के शाहजांपुर जिले में घर में मिला मां बेटे का शव

शाहजहांपुर (उप्र) 12 मई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके के एक गांव स्थित घर में मां और बेटे का शव अलग-अलग चारपाई से बरामद किया गया है, और पुलिस को आशंका है कि ये शव चार दिन पुराने हैं । पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं111।

शाहजहांपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना जलालाबाद अंतर्गत चक चंद्रसेन पुर गांव में शकुंतला (70) तथा उनका बेटा महेंद्र विक्रम (45) घर में रहते थे । उन्होंने बताया कि इनका घर पिछले चार दिनों से बंद था और कोविड-19 महामारी के चलते किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति जब अपनी छत पर गया तो उसने अलग-अलग चारपाई पर दोनों मां-बेटे के शव पड़े देखे इसके बाद उसने ग्रामीणों को बताया और पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस का अनुमान है कि शव चार दिन पुराने लगते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-son's dead body found in a house in Shahjaanpur district of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे