करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे

By भाषा | Updated: March 20, 2021 16:24 IST2021-03-20T16:24:00+5:302021-03-20T16:24:00+5:30

Mother-son death due to electrocution, two scorched | करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे

करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे

प्रतापगढ़ (उप्र) 20 मार्च उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात हाई वोल्‍टेज विद्युत लाइन के टूटकर गिरने और घरों में करंट फैल जाने के कारण मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग झुलस गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के डांडी खास ठाकुरदीन का पुरवा में बीती रात लगभग तीन बजे ग्यारह हजार हाई वोल्टेज विद्युत लाइन टूट कर ट्रांसफार्मर पर गिर गया जिसके कारण घरों के अंदर करंट आ जाने से लखपति देवी (65) और उनके बेटे जगत बहादुर यादव (40) बहू सुमन यादव (35) और राजेश तिवारी (20) गंभीर रूप से झुलस गए।

मीना के मुताबिक इस हादसे में लखपति देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान जगत बहादुर ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बाकी झुलसे लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-son death due to electrocution, two scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे