आग लगने से मां-बेटे की मौत

By भाषा | Updated: September 18, 2021 12:32 IST2021-09-18T12:32:16+5:302021-09-18T12:32:16+5:30

Mother and son die in fire | आग लगने से मां-बेटे की मौत

आग लगने से मां-बेटे की मौत

सुलतानपुर (उप्र), 18 सितंबर उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुख बड़ेरी गांव में आग लगने से मां-बेटे की मौत गई।

धनपतगंज थाने के उप निरीक्षक विकास गौतम ने बताया कि सुख बड़ेरी गांव में शुक्रवार देर रात लगभग तीन बजे कन्हैया लाल के घर में आग लग गई,जिससे घर में सो रहे मां-बेटे आग की चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कन्हैया लाल की पत्नी सुब्रता (50) व पुत्र सूरज (25) के तौर पर की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and son die in fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे