राजस्थान में कार की टक्कर से मां और बेटी की मौत
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:40 IST2021-12-21T20:40:16+5:302021-12-21T20:40:16+5:30

राजस्थान में कार की टक्कर से मां और बेटी की मौत
उदयपुर (राजस्थान), 21 दिसंबर उदयपुर जिले के जावार माइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जयसंमद राजमार्ग के बाजार में हुए इस हादसे में कार में सवार दो लोग और एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि साका (48) और उसकी बेटी सुगना (28) अपनी कार के पीछे खड़े थे और अपने दो रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।