मां-बेटी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:05 IST2020-12-16T17:05:22+5:302020-12-16T17:05:22+5:30

Mother and daughter committed suicide by drinking pesticides | मां-बेटी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

मां-बेटी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

बलिया (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के राम नगर ग्राम में एक महिला और उसकी विवाहिता पुत्री ने कथित रूप से कीटनाशक रसायन का सेवन कर खुदकुशी कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि राम नगर ग्राम में बुधवार को मीरा देवी (55) और गुड़िया देवी (35) के शव उनके घर से मिले। शव के पास से पुलिस को दो शीशी कीटनाशक रसायन भी मिला है।

उन्होंने बताया कि मीरा देवी के रिश्तेदार आज जब घर पहुँचे तो घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother and daughter committed suicide by drinking pesticides

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे