मिजोरम व अरूणाचल में कोविड के सर्वाधिक एक दिनी मामले आए

By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:08 IST2021-07-20T13:08:32+5:302021-07-20T13:08:32+5:30

Most one day cases of Kovid came in Mizoram and Arunachal | मिजोरम व अरूणाचल में कोविड के सर्वाधिक एक दिनी मामले आए

मिजोरम व अरूणाचल में कोविड के सर्वाधिक एक दिनी मामले आए

आइजोल/ईटानगर/पुडुचेरी, 20 जुलाई पूर्वोत्तर के दो राज्यों मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा दैनिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। मिजोरम में 807 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो अरूणाचल प्रदेश में 508 लोगों में संक्रमण पाया गया है।

आइजोल में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 807 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले 28,295 पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 150 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।

मिजोरम में दो संक्रमितों की मौत भी हुई है जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 125 पहुंच गया है। राज्य में संक्रमण दर 10.85 फीसदी है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6482 है जबकि 21,688 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

ईटानगर में स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को अबतक की सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 508 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 43,328 पहुंच गए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद मृतक संख्या 203 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी परिसर क्षेत्र से आए हैं जहां 140 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4260 है जबकि 38,865 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण दर 7.73 फीसदी है।

इस बीच दक्षिणी प्रदेश पुडुचेरी में एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार सुबह 10 बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 988 है। उन्होंने बताया कि तीन और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1781 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most one day cases of Kovid came in Mizoram and Arunachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे