जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी ढेर, 413 सुरक्षाकर्मी शहीदः रेड्डी

By भाषा | Updated: July 16, 2019 17:26 IST2019-07-16T17:06:42+5:302019-07-16T17:26:03+5:30

सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समन्वित कोशिशों के जरिए वर्ष 2014 से जून 2019 तक जम्मू कश्मीर में 963 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

More than 960 terrorists, 413 security personnel killed in Jammu Kashmir in last five years: Reddy | जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी ढेर, 413 सुरक्षाकर्मी शहीदः रेड्डी

File Photo

Highlightsअधीर रंजन चौधरी को मुद्दा उठाने का मौका नहीं देने पर कांग्रेस ने लोकसभा में किया वाकआउट।रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पिछले पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी और 413 सुरक्षाकर्मी शहीद हैं।

रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आतंकवाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं करने की सरकार की नीति के अनुपालन में सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ सक्रियता से कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समन्वित कोशिशों के जरिए वर्ष 2014 से जून 2019 तक जम्मू कश्मीर में 963 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

हालांकि, इन अभियानों में 413 सुरक्षाकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। 

अधीर रंजन चौधरी को मुद्दा उठाने का मौका नहीं देने पर कांग्रेस ने लोकसभा में किया वाकआउट

कांग्रेस सदस्यों ने मंगलवार को उस समय लोकसभा से वाकआउट किया जब पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन में उनका मुद्दा नहीं उठाने दिया गया।

अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कोई मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके मंत्रालय संबंधी अनुदान की अनुपूरक मांग पर चर्चा का जवाब देने को कहा।

उन्होंने कहा कि अभी मंत्री को अपनी बात रखने को कहा गया है। इसे (चौधरी के मुद्दे को) बाद में लिया जा सकता है । इसके बाद विरोध जताते हुए कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गए लेकिन कुछ ही देर बाद वे वापस लौट आए। 

Web Title: More than 960 terrorists, 413 security personnel killed in Jammu Kashmir in last five years: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे