बोर्ड परीक्षाओं के लेकर 8,000 से अधिक अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री प्रधान को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:47 IST2021-12-01T17:47:15+5:302021-12-01T17:47:15+5:30

More than 8,000 parents wrote letter to Education Minister Pradhan regarding board exams | बोर्ड परीक्षाओं के लेकर 8,000 से अधिक अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री प्रधान को पत्र लिखा

बोर्ड परीक्षाओं के लेकर 8,000 से अधिक अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री प्रधान को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, एक दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को 8,000 से अधिक अभिभावकों ने पत्र लिख कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को कोविड-19 के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के चलते पैदा हुई चिंता के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं के लिए ‘‘हाईब्रिड’’ विकल्प मुहैया करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘यह जिक्र करना जरूरी है कि कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप ने देशभर में दहशत फैला दी है, खासतौर पर अभिभावकों और छात्रों के बीच। भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन और विभिन्न अन्य सक्षम प्राधिकारों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परामर्श जारी किये हैं। ’’

पत्र में कहा गया है कि इन परिस्थितियों में ‘ऑफलाइन’ परीक्षाएं आयोजित करने से मेडिकल त्रासदी को न्योता मिल सकता है। इसमें कहा गया है कि देशभर में लाखों छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने के लिए बुलाना जोखिम भरा है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘छात्रों को अभी तक टीका नहीं लगा है और उनमें से करीब तीन-चार प्रतिशत टीकाकरण करवाने के बावजूद संक्रमित हुए हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि कोरोना वायरस त्योहारी मौसम के कारण कहीं अधिक तेजी से फैलने जा रहा रहा है और इसके ठीक बाद निर्धारित परीक्षाएं, सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किये जाने पर संक्रमण का बड़े पैमाने पर प्रसार करने वाली (सुपर स्प्रेडर) घटना होगी। ’’

पत्र में दावा किया गया है, ‘‘चूंकि शिक्षा का संपूर्ण माध्यम ऑनलाइन है ऐसे में छात्रों को निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प मिलना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 8,000 parents wrote letter to Education Minister Pradhan regarding board exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे