राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: केन्द्र

By भाषा | Updated: September 21, 2021 14:08 IST2021-09-21T14:08:04+5:302021-09-21T14:08:04+5:30

More than 79.74 crore doses of anti-Covid-19 vaccines have been given to States, UTs: Center | राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: केन्द्र

राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: केन्द्र

नयी दिल्ली, 21 सितंबर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 79.74 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है और 33 लाख से अधिक खुराक दी जाने की तैयारी जारी है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 5.34 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं, जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ाने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने की वजह से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीके की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है।

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन करता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 79.74 crore doses of anti-Covid-19 vaccines have been given to States, UTs: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे