पलामू बाघ अभयारण्य में पशुओं की गणना में 500 से अधिक ट्रैप कैमरों का होगा इस्तेमाल

By भाषा | Updated: September 9, 2021 10:39 IST2021-09-09T10:39:50+5:302021-09-09T10:39:50+5:30

More than 500 trap cameras will be used for counting of animals in Palamu Tiger Reserve | पलामू बाघ अभयारण्य में पशुओं की गणना में 500 से अधिक ट्रैप कैमरों का होगा इस्तेमाल

पलामू बाघ अभयारण्य में पशुओं की गणना में 500 से अधिक ट्रैप कैमरों का होगा इस्तेमाल

मेदिनीनगर (झारखंड), नौ सितंबर पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में बाघों समेत अन्य जानवरों की गणना में 500 से अधिक ट्रैप कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ट्रैप कैमरा सेंसरयुक्त एक ऐसा कैमरा होता है जो अपने आसपास की किसी गतिविधि, जैसे किसी जानवर के उसके दायरे में आने पर अपने आप चालू हो जाता है।

पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 1,129 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में लगाए जाने वाले 509 ट्रैप कैमरों का इस्तेमाल बाघों समेत अन्य जानवरों की गणना में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चिह्नित जगहों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया अक्टूबर से दिसंबर के बीच शुरू होगी और इस काम के लिए 300 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तस्वीरों के अलावा बाघों का मलमूत्र भी एकत्रित किया जाएगा और इसे जांच के लिए देहरादून में वन्यजीव प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

आशुतोष ने बताया कि चार विशेषज्ञ वन अधिकारियों की निगरानी में वन्यजीवों की गणना की जाएगी। अभी इस अभयारण्य में 72 तेंदुए हैं। उन्होंने बताया कि इस गणना के नतीजे अगले साल जुलाई तक आने की उम्मीद है। गणना वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि केचकी को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है। केचकी बेतला राष्ट्रीय उद्यान में एक आकर्षक जगह है जहां शर्मिला टैगोर और बिमल रॉय समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग की है। बेतला राष्ट्रीय उद्यान एक अक्टूबर से दर्शकों के लिए खोला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 500 trap cameras will be used for counting of animals in Palamu Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे