दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में कोविड टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : डब्ल्यूएचओ

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:33 IST2021-08-06T18:33:01+5:302021-08-06T18:33:01+5:30

More than 500 million doses of Kovid vaccine given in South-East Asia region: WHO | दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में कोविड टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : डब्ल्यूएचओ

दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में कोविड टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : डब्ल्यूएचओ

नयी दिल्ली, छह अगस्त विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को बताया कि संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में अभी तक कोविड-19 टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी गई हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराक भारत में दी गई है।

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व भारत क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जीवनरक्षक कोविड टीका पहुंचाने की दिशा में देश अभूतपूर्व प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने महामारी को शीघ्र नियंत्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखायी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन्हें जारी रखना चाहिए और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सामाजिक कदमों को भी आगे बढ़ाना चाहिए।’’

सिंह ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोविड-19 टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई हैं, टीके की और खुराक उपलब्ध करायी जा रही हैं और संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश टीकाकरण अभियान तेज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’

संगठन से छह अगस्त को जारी बयान के अनुसार, टीके की 61.85 करोड़ खुराक दी गई हैं जिनमें से 14.6 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ली हैं और उनका कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘सबसे ज्यादा 48.9 करोड़ खुराकें भारत में दी गई हैं और जून में टीकाकरण अभियान के नये चरण के तहत देश में एक दिन में 86 लाख लोगों को खुराक दी गई।’’

उसमें कहा गया है कि क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले पहले देश इंडोनेशिया में अभी तक 7.1 करोड़ खुराक दी गई है, वहीं थाईलैंड में 1.8 करोड़ खुराक दी गई है।

बयान के अनुसार, श्रीलंका में अभी तक 1.3 करोड़ लोगों को कोविड टीके की खुराक दी गई है और हाल के दिनों में देश में रोजाना पांच लाख लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 500 million doses of Kovid vaccine given in South-East Asia region: WHO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे