दिल्ली में एक दिन में कोविड ‘प्रोटोकॉल’ उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले

By भाषा | Updated: December 30, 2021 01:17 IST2021-12-30T01:17:07+5:302021-12-30T01:17:07+5:30

More than 4300 cases of Kovid 'protocol' violation in a day in Delhi | दिल्ली में एक दिन में कोविड ‘प्रोटोकॉल’ उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले

दिल्ली में एक दिन में कोविड ‘प्रोटोकॉल’ उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं।

आंकड़ों के अनुसार, मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं।

बयान के अनुसार, 28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 4300 cases of Kovid 'protocol' violation in a day in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे