फेडएक्स विमान के जरिए नेवार्क से 3,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक, कनवर्टर नि:शुल्क मुंबई पहुंचाएगी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:51 IST2021-05-06T20:51:05+5:302021-05-06T20:51:05+5:30

More than 3,400 oxygen concentrators, converter from Mumbai to Newark via FedEx aircraft will be delivered free of charge to Mumbai | फेडएक्स विमान के जरिए नेवार्क से 3,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक, कनवर्टर नि:शुल्क मुंबई पहुंचाएगी

फेडएक्स विमान के जरिए नेवार्क से 3,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक, कनवर्टर नि:शुल्क मुंबई पहुंचाएगी

नयी दिल्ली, छह मई अमेरिका की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘फेडएक्स’ अमेरिकी शहर नेवार्क से विमान के जरिए 3,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक और कनवर्टर नि:शुल्क मुंबई पहुंचाएगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि खेप पहुंचाने का काम आठ मई को किया जाएगा और संबंधित सामान मुंबई स्थित स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

फेडएक्स ने कहा कि वह आने वाले दिनों और सप्ताहों में भारत को सैकड़ों टन चिकित्सा आपूर्ति और सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

कंपनी के पास लगभग 670 विमानों का बेड़ा है।

इसने कहा कि आठ मई को नेवार्क, न्यूजर्सी से 3,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक और कनवर्टर तथा लगभग 265,000 केएन 95 मास्क विमान के जरिए सीधे मुंबई पहुंचाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 3,400 oxygen concentrators, converter from Mumbai to Newark via FedEx aircraft will be delivered free of charge to Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे