केरल में कोविड-19 के 31,000 से ज्यादा नए मामले, मरने वालों की संख्या 5,400 के पार

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:34 IST2021-05-02T19:34:06+5:302021-05-02T19:34:06+5:30

More than 31,000 new cases of Kovid-19 in Kerala, death toll crosses 5,400 | केरल में कोविड-19 के 31,000 से ज्यादा नए मामले, मरने वालों की संख्या 5,400 के पार

केरल में कोविड-19 के 31,000 से ज्यादा नए मामले, मरने वालों की संख्या 5,400 के पार

तिरुवनंतपुरम, दो मई केरल में कोविड-19 के 31,959 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या रविवार को 16 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3.39 लाख हो गयी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा कि 16,296 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में अभी तक 12,93,590 मरीज ठीक हुए हैं।

दोपहर दो बजे तक, पिछले 24 घंटों में 1,12,625 नमूनों की जांच की गयी है और संक्रमण दर 28.37 प्रतिशत रही है। अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,60,58,633 नमूनों की जांच की गयी है।

रविवार को कोझिकोड़ में सबसे ज्यादा 4,238 नए मामले आए हैं।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और 49 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 5,405 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 31,000 new cases of Kovid-19 in Kerala, death toll crosses 5,400

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे