देश में कोविड-19 टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयीं

By भाषा | Updated: June 14, 2021 22:10 IST2021-06-14T22:10:56+5:302021-06-14T22:10:56+5:30

More than 25.87 crore doses of Kovid-19 vaccine have been administered in the country | देश में कोविड-19 टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयीं

देश में कोविड-19 टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयीं

नयी दिल्ली, 14 जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अब तक टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराक लगायी गयी हैं।

मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 20,99,621 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 1,16,326 को दूसरी खुराक लगायी गयी।

मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वायरस के विरूद्ध टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक देशभर में 18-44 साल के आयु वर्ग के 4,34,35,032 लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 8,33,808 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

उसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10-10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि आज शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड की 25,87,13,321 खुराक लगायी जा चुकी हैं। इनमें 1,00,67,641 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक , 69,81,884 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 1,68,38,400 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 88,76,931 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को दूसरी खुराक लगायी गयी।

मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 4,34,35,032 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक और 8,33,808 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। इसके अलावा 45-60 साल उम्र के 7,65,48,740 लोगों को पहली खुराक और 1,20,81,922 को दूसरी खुराक दी गयी है तथा 60 साल से अधिक उम्र के 6,29,78,733 लोगों को पहली खुराक और 2,00,70,230 को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है।

अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण के 150 वें दिन 14 जून को टीके की 35,96,462 खुराक दी गयीं। उनमें 31,84,503 को पहली खुराक और 4,11,959 को दूसरी खुराक दी गयी। अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 25.87 crore doses of Kovid-19 vaccine have been administered in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे