भारत में 19.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:43 IST2021-01-25T20:43:06+5:302021-01-25T20:43:06+5:30

More than 19.5 lakh beneficiaries have been vaccinated in India: Health Ministry | भारत में 19.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में 19.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 25 जनवरी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या सोमवार शाम तक बढ़कर 19.5 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम 7.10 बजे तक कुल 35,853 सत्रों में कुल 19,50,183 लाभार्थियों को टीके लगाये गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें दिन के दौरान 7,171 सत्रों में टीके लेने वाले 3,34,679 लाभार्थी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट देर रात संकलित की जाएगी।

टीकाकरण अभियान के 10वें दिन शाम 7.10 बजे तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के कुल 348 मामले सामने आये हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक 10वें दिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया गया।’’

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद सोमवार शाम 7.10 बजे तक टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या में कर्नाटक में 2,30,119, आंध्र प्रदेश में 1,55,453, पश्चिम बंगाल में 1,21,615, गुजरात में 91,110, बिहार में 88,200, केरल में 71,976, तमिलनाडु में 68,916, मध्य प्रदेश में 56,586 और दिल्ली में 33,219 लाभार्थी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 19.5 lakh beneficiaries have been vaccinated in India: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे