राज्यों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.67 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक उपलब्ध: केंद्र
By भाषा | Updated: July 7, 2021 12:39 IST2021-07-07T12:39:40+5:302021-07-07T12:39:40+5:30

राज्यों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.67 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक उपलब्ध: केंद्र
नयी दिल्ली, सात जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.67 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक उपलब्ध है।
मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के जरिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 37.43 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक अब तक उपलब्ध कराई गई है और आगे 48,65,110 खुराक भेजे जाने की प्रक्रिया में है।
मंत्रालय ने बताया कि इसमें से बर्बाद खुराक समेत कुल खपत 35,75,98,947 खुराक शामिल है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण जून से शुरू हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।