एमपीएससी से संबंधित 15,000 से अधिक पदों को जल्द भरा जाएगा : अजित पवार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:38 IST2021-07-06T17:38:33+5:302021-07-06T17:38:33+5:30

More than 15,000 posts related to MPSC will be filled soon: Ajit Pawar | एमपीएससी से संबंधित 15,000 से अधिक पदों को जल्द भरा जाएगा : अजित पवार

एमपीएससी से संबंधित 15,000 से अधिक पदों को जल्द भरा जाएगा : अजित पवार

मुंबई, छह जुलाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को विधान परिषद को बताया कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) से संबंधित 15,000 से अधिक पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि एमपीएससी पैनल में शेष सदस्यों की नियुक्ति 31 जुलाई तक की जाएगी। राज्य सरकार भी आयोग में सदस्यों की संख्या को मौजूदा छह से बढ़ाकर 11 या 13 करने पर विचार कर रही है ताकि साक्षात्कार की प्रक्रिया शीघ्र हो सके। पुणे में एमपीएससी के एक उम्मीदवार के आत्महत्या करने के कारण एमपीएससी परीक्षा और अंतिम साक्षात्कार आयोजित करने में देरी का मुद्दा उठा। पुणे के स्वप्निल लोंकर ने 2019 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास की थी और अंतिम साक्षात्कार की प्रतीक्षा में थे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वप्निल लोंकर की आत्महत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण पर शीर्ष अदालत द्वारा रोक लगाने के बाद साक्षात्कार से संबंधित प्रक्रिया ठप हो गई।

पवार ने सदन को बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनसे एमपीएससी परीक्षा के परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘निर्देश के अनुसार हमने अधिकारियों के साथ बैठक की और परिणामों की घोषणा करने के लिए एक ठोस योजना तैयार की। हमने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं और 2018 से एमपीएससी की विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पदों को भरने को भी मंजूरी दी है। एमपीएससी से संबंधित कुल 15,511 पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे।’’

परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने पवार से रिक्त पदों को भरने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की घोषणा करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 15,000 posts related to MPSC will be filled soon: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे