मुंबई में पिछले साल अप्रैल के बाद से 15 लाख से अधिक लोग बिना मास्क के पकड़े गये हें

By भाषा | Updated: February 17, 2021 14:20 IST2021-02-17T14:20:45+5:302021-02-17T14:20:45+5:30

More than 1.5 million people have been caught in Mumbai since April last year without a mask | मुंबई में पिछले साल अप्रैल के बाद से 15 लाख से अधिक लोग बिना मास्क के पकड़े गये हें

मुंबई में पिछले साल अप्रैल के बाद से 15 लाख से अधिक लोग बिना मास्क के पकड़े गये हें

मुंबई, 17 फरवरी कोरोना वायरस महमारी के बीच मुंबई के स्थानीय निकाय विभाग ने पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के 15 लाख से अधिक लोगों को पकड़ा है और उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अकेले सोमवार को 13,008 लोग पकड़े गये हैं और उनसे 26,01,600 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला गया है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के ताजा बढ़ रहे मामलों से चिंतित प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने तथा मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने अथवा लॉकडाउन के दूसरे दौर का सामना करने के लिये तैयार रहने को कहा ।

बीएमसी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाता है।

अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से इस साल 15 फरवरी तक नगर निकाय ने 15,16,398 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पकड़ा और उनसे 30,69,09,800 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1.5 million people have been caught in Mumbai since April last year without a mask

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे