हरियाणा में 15-18 आयु वर्ग के 15 लाख से ज्यादा किशोर: विज

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:20 IST2021-12-30T21:20:52+5:302021-12-30T21:20:52+5:30

More than 15 lakh adolescents in the age group of 15-18 in Haryana: Vij | हरियाणा में 15-18 आयु वर्ग के 15 लाख से ज्यादा किशोर: विज

हरियाणा में 15-18 आयु वर्ग के 15 लाख से ज्यादा किशोर: विज

चंडीगढ़, 30 दिसंबर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोविड रोधी टीकाकरण के लिए 15-18 साल आयु वर्ग के 15 लाख से अधिक किशोर पात्र हैं और उन्हें तीन जनवरी से टीका लगाना शुरू किया जाएगा।

विज ने कहा कि उनके लिए एक जनवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा जबकि मौके पर ही पंजीकरण कराने की भी व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

विज ने कहा कि कुल 15.40 लाख किशोर टीका लगवाने के पात्र हैं। उनके लिए एक अलग कतार होगी और उनके टीकाकरण के लिए समर्पित कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुमकिन हुआ तो उनके लिए अलग टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के किशोरों को केवल ‘कोवैक्सीन’ की खुराक लगेगी।

उन्होंने कहा कि अगले महीने से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और गंभीर बीमारी से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए "एहतियाती खुराक" (तीसरी खुराक) की व्यवस्था की गई है और यह उन्हें लगाई जाएगी जिन्होंने कम से कम नौ महीने पहले टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं।

बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग पांच लाख है और गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या तकरीबन 5.78 लाख है।

विज ने कहा कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्थापित जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला को संचालित करने के लिए प्रमाण पत्र मिल गया है और यह प्रयोगशाला जल्द ही शुरू हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 15 lakh adolescents in the age group of 15-18 in Haryana: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे