देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 137 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय
By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:41 IST2021-12-18T21:41:14+5:302021-12-18T21:41:14+5:30

देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 137 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगाने की संख्या शनिवार को 137 करोड़ को पार कर गई।
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक 69 लाख से ज्यादा (69,21,097) खुराकें लगाई गईं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन के अंतिम रिपोर्ट जमा होने के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि की संभावना है।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की खुराक दी गई। वहीं कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ।
टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था।
देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था। सरकार ने फिर एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।