मुंबई में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार से अधिक मामले सामने आये

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:00 IST2021-04-04T21:00:28+5:302021-04-04T21:00:28+5:30

More than 11 thousand cases of Kovid-19 were reported in Mumbai in one day. | मुंबई में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार से अधिक मामले सामने आये

मुंबई में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार से अधिक मामले सामने आये

मुंबई, चार अप्रैल मुंबई में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,163 नये मामले सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि 25 और मरीजों की मौत होने के साथ ही महानगर में मृतक संख्या बढ़कर 11,776 हो गई।

अस्पतालों से कुल 5,263 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,628 हो गई।

बीएमसी ने कहा कि रविवार को शहर भर में 43,597 जांच की गई जिससे यहां अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 42,49,175 हो गई।

बयान में कहा गया है कि मुंबई जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। वहीं मामलों के दोगुना होने की दर 42 दिन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 11 thousand cases of Kovid-19 were reported in Mumbai in one day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे