मोरबी हादसा: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अस्पताल की रंगाई-पुताई, AAP ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली- त्रासदी का इवेंट

By विनीत कुमार | Updated: November 1, 2022 08:03 IST2022-11-01T07:55:49+5:302022-11-01T08:03:59+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में मोरबी का दौरा कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले मोरबी के सिविल अस्पताल में रंगाई-पुताई और मरम्मत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Morbi hospital painted before PM Narendra Modi visit, photos viral, Congress and AAP slams BJP | मोरबी हादसा: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अस्पताल की रंगाई-पुताई, AAP ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली- त्रासदी का इवेंट

पीएम मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकांग्रेस और आप ने दावा किया है कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मोरबी के सिविल अस्पताल को चमकाया जा रहा है।रविवार शाम पुल टूटने के हादसे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी का दौरा कर सकते हैं।'आप' ने अस्पताल में मरम्मत और रंगाई-पुताई को फोटोशूट की तैयारी करार दिया है, कांग्रेस ने इसे 'त्रासदी का इवेंट' कहा है।

मोरबी: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम पुल टूटने के हादसे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले मोरबी में अस्पताल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इसमें अस्पताल में रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम होते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन सोमवार से एक्टिव हो गया है और तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अस्पताल में मरम्मत और रंगाई-पुताई के काम की तस्वीरें साझ कर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने इसे फोटोशूट की तैयारी करार दिया है, वहीं कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट कहा है।

आम आदमी पार्टी ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि पीएम के फोटोशूट में घटिया बिल्डिंग की पोल न खुल जाए। 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..'

वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'त्रासदी का इवेंट, कल पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।'

इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात में मोरबी पुल टूटने के मामले पर सोमवार रात एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री को घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार और गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

बता दें कि मोरबी में मच्छु नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे टूट गया था। इस पुल को चार दिन पहले मरम्मत के बाद फिर से जनता के लिए खोला गया था। पुल जब टूटा तो बड़ी संख्या में लोग उस पर मौजूद थे।

Web Title: Morbi hospital painted before PM Narendra Modi visit, photos viral, Congress and AAP slams BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे