BJP सांसद ने पीएम मोदी से कहा- मूडीज, फिच, एस एंड पी चीनी साजिश के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को करना चाहती हैं अस्थिर, तुरंत करें कार्रवाई
By भाषा | Updated: June 2, 2020 05:17 IST2020-06-02T05:17:45+5:302020-06-02T05:17:45+5:30
भाजपा के सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिये बैंकों से कर्ज लेने के लिये इन एजेंसियों की रेटिंग लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाना चाहिये।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैश्विक रेटिंग एजेंसियां मूडीज़, फिच और एस एण्ड पी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये एजेंसियां ‘‘चीन की साजिश’’ के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं। दूबे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बेशक ये एजेंसिया अमेरिका में स्थित हैं लेकिन चीन ने अपने रणनीतिक हित को देखते हुये इन कंपनियों में काफी बड़ा निवेश किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये रेटिंग एजेंसियां ऐसे व्यवहार करती हैं जैसे ये भगवान हैं और हमारे देश को तीसरे दर्जे का देश मानती हैं। इसलिये भारत की सावरेन रेटिंग को लगातार नीचे रखा जाता है।’’ भाजपा सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब मूडीज ने सामवार को भारत की सावरेन रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया।
उसने कहा है कि बिगडती वित्तीय सथिति और लगातार कमजोर वृद्धि के जोखिम को कम करने के लिये नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी। बीएए3 सबसे निचला निवेश ग्रेड है। यह कबाड़ ग्रेड से केवल एक पायदान ही ऊपर है। दुबे ने कहा कि इन एजेंसियों ने देश की सही वित्तीय मजबूती को कभी विचार में नहीं लिया। भारत के जीडीपी के समक्ष रिण का अनुपात काफी कम है, इसे कभी तवज्जो नहीं दी गई। इसी प्रकार कई अन्य कारक भी रहे हैं जिनपर एजेंसियां गौर नहीं करतीं हैं।
भाजपा के सांसद ने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिये बैंकों से कर्ज लेने के लिये इन एजेंसियों की रेटिंग लेने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाना चाहिये।