अगले तीन दिनों में एमपी-बिहार समेत देश के इन हिस्सों में पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2019 14:33 IST2019-06-21T14:33:41+5:302019-06-21T14:33:41+5:30

अगले 72 घंटे में इसके ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की उम्मीद है। 

Monsoon Update: along with Bihar, these parts of the country will reach the monsoon, heavy rain! | अगले तीन दिनों में एमपी-बिहार समेत देश के इन हिस्सों में पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश!

अगले तीन दिनों में एमपी-बिहार समेत देश के इन हिस्सों में पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश!

Highlightsकरीब एक पखवाड़े की देरी के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून बृहस्पतिवार को गोवा पहुंच ही गया।मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मानसून पूर्व बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया।

करीब एक पखवाड़े की देरी के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून बृहस्पतिवार को गोवा पहुंच ही गया। देश के अन्य हिस्सों में मानसून की राह देख रहे लोगों के इंतजार की घड़ियां भी पूरी हो रही है। अगले 72 घंटे में इसके ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की उम्मीद है। आपको बता दें कि मानूसन सीजन की बारिश में 19 जून तक कुल 43 फीसदी की कमी आई है।

आईएमडी ने इससे पहले शुक्रवार को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई थी। हालांकि बृहस्पतिवार दोपहर में जारी एक बयान में विभाग ने कहा, ‘‘ दक्षिणी-पश्चिमी मानसून आज गोवा पहुंच गया।’’ बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में दिन भर बारिश हुई। 12-24 घटे में यह पूरे महाराष्ट्र को कवर कर लेग

इसके पहले मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मानसून पूर्व बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। अगले 72 घंटे में इसके ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की उम्मीद है। 

राजस्थान के अनेक हिस्सों में सोमवार की रात से ही मानसून से पहले की बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात 'वायु' के कारण बने मौसमी प्रभाव से यह बारिश हुई। राज्य में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के आने की उम्मीद है। 

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी से लोगों को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि राज्य में मानसून का अभी और इंतजार करना होगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Monsoon Update: along with Bihar, these parts of the country will reach the monsoon, heavy rain!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे