संस्कार भारती के परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मोहन भागवत

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:04 IST2021-03-30T19:04:54+5:302021-03-30T19:04:54+5:30

Mohan Bhagwat will be present in the inaugural program of Sanskar Bharti's campus | संस्कार भारती के परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मोहन भागवत

संस्कार भारती के परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मोहन भागवत

नयी दिल्ली, 30 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संस्कार भारती के नये परिसर का उद्घाटन दो अप्रैल को संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा। यह जानकारी जारी एक बयान में दी गई।

संस्कार भारती द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया यहां दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित परिसर कला एवं संस्कृति गतिविधि परिसर होगा और इसे 'कला संकुल' नाम दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि यह कला, साहित्य और रंगमंच की विभिन्न विधाओं को एक एकीकृत प्रारूप में प्रदर्शित करने के लिए समर्पित होगा और इसे व्यापक पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि परिसर का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख भागवत की मौजूदगी में किया जाएगा और इस कार्यक्रम के लिए केवल चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है।

परिसर में एक पुस्तकालय, आर्ट गैलरी, प्रेक्षागृह, स्टूडियो और कॉन्फ्रेंस रूम सहित कई सुविधाएं हैं।

संस्कार भारती ने कहा कि 'कला संकुल' कला और संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र होगा।

उसने कहा कि संस्कार भारती का उद्देश्य भारत के पारंपरिक, शास्त्रीय, लोक और आधुनिक कलाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में राष्ट्रीय मूल्य उत्पन्न करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mohan Bhagwat will be present in the inaugural program of Sanskar Bharti's campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे