बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को पीएम के शपथ ग्रहण में आने का मिला न्योता

By स्वाति सिंह | Published: May 29, 2019 12:10 PM2019-05-29T12:10:29+5:302019-05-29T12:10:29+5:30

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले छह साल में पंचायत चुनावों और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में लगभग 51 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए हैं।

Modi's swearing-in: Families of Bengal BJP workers killed in poll violence invited | बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को पीएम के शपथ ग्रहण में आने का मिला न्योता

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 42 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। 

Highlightsपीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया गया है। 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने यह कदम उठाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह साल में पंचायत चुनावों और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में लगभग 51 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता स्वर्गीय मनु हांसदा के बेटे ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा 'मेरे पिता को टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। हमे खुशी है कि हम दिल्ली जा रहे हैं। हमारे इलाके में अब शांति है।' 


पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी। फोनी तूफान के बाद पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बातचीत करणी चाही तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा था कि वे अब नए प्रधानमंत्री से मिलेंगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने यह कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कराई है, जबकि बीजेपी ने अकेले दम पर तीन सौ का आंकड़ा पार किया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 42 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। 
 

Web Title: Modi's swearing-in: Families of Bengal BJP workers killed in poll violence invited



Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.