जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने को लेकर मोदी का दावा गुमराह करने वाला: सोज
By भाषा | Updated: March 9, 2021 21:00 IST2021-03-09T21:00:28+5:302021-03-09T21:00:28+5:30

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने को लेकर मोदी का दावा गुमराह करने वाला: सोज
श्रीनगर, नौ मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कथित रूप से किए गए इस दावे को ‘गुमराह’ करने वाला बताया कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को राज्य के लोगों के फायदे के लिए रद्द किया गया है।
सोज ने एक बयान में कहा, “ यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में एक भ्रामक बयान दिया कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में अनुच्छेद 370 को रद्द किया था।”
उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के लोगों को कैसे हल्के में ले सकते हैं जो संविधान के अनुच्छेद 370 को अवैध रूप से रद्द करने पर वास्तव में काफी परेशान हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान के विशेष प्रावधान को रद्द करने का सबसे ‘खराब पहलू’ यह है कि केंद्र सरकार ने यह गलत कानून खुद बनाया था जबकि जम्मू कश्मीर के लोग इस समझौते में पहला पक्ष बनते हैं।
उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग ‘एकतरफा असंवैधानिक उपाय’ को लेकर ‘बहुत गुस्सा’ हैं।
सोज ने कहा, “ जम्मू कश्मीर के लोग पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 में निहित राज्य की स्वायत्तता की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।