मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ करेंगे बैठक, कोरोना पर चर्चा संभव
By भाषा | Updated: April 29, 2021 19:58 IST2021-04-29T19:58:30+5:302021-04-29T19:58:30+5:30

मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ करेंगे बैठक, कोरोना पर चर्चा संभव
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक डिजीटल माध्यम से शुक्रवार को सुबह हो सकती है।
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री शीर्ष सरकारी अधिकारियों, दवा निर्माता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, थल सेना और वायु सेना प्रमुखों सहित अन्य प्रमुख लोगों से वार्ता कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।