मोदी जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में होंगे शामिल, कांग्रेस ने धन बर्बाद करने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:58 IST2021-11-11T21:58:02+5:302021-11-11T21:58:02+5:30

Modi will attend Tribal Pride Day Mahasammelan, Congress accused of wasting money | मोदी जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में होंगे शामिल, कांग्रेस ने धन बर्बाद करने का लगाया आरोप

मोदी जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में होंगे शामिल, कांग्रेस ने धन बर्बाद करने का लगाया आरोप

भोपाल, 11 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन’ में भाग लेंगे।

इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह महासम्मेलन आयोजित कर राज्य सरकार आदिवासी कोष को मोदी के प्रचार में बर्बाद कर रही है।

इस महासम्मेलन की तैयारियों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को पूरे प्रदेश के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल होंगे एवं जनजातीय कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं को आरंभ करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था और अब यह दिवस हर साल पूरे भारत में मनाया जाएगा, जो जनजातीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, वीरता, आतिथ्य और राष्ट्रीय गौरव के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जनजातियों के प्रयासों को मान्यता देगा।

वहीं, मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आला अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस महा सम्मेलन के आयोजन के संबंध में 12 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी संभागायुक्त, जिलाधिकारियों, समस्त पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया है।’’

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री निवास से की जाने वाली इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के समस्त कैबिनेट एवं राज्यमंत्री भी भाग लेंगे।

वहीं, कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बृहस्पतिवार शाम को बयान जारी कर कहा, ‘‘आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय गौरव दिवस मनाने के नाम पर आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के नाम पर आवंटित राशि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी प्रचार पर खर्च करने जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के विकास के लिए संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत मिले करोड़ों रुपये के दम पर आदिवासियों को भोपाल में जुटाकर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए मिले धन को पानी की तरह बहाने की तैयारी में है।

अलावा ने कहा, ‘‘कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य की ओर से जिलाधिकारियों को 11 नवंबर को आदेश दिया गया कि वे जिला मुख्यालय से आदिवासियों को भोपाल लेकर आएं। इस काम के लिए आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरी विकास योजनाओं के लिए निश्चित 13 करोड़ रुपये सिर्फ उत्सव के लिए खर्च किए जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तो सिर्फ प्रधानमंत्री के आवागमन के कार्यक्रम और उनके भोजन के मद में खर्च की जा रही रकम है। इसके अलावा भी करोड़ों रुपया, जो आदिवासी विकास पर खर्च होना चाहिए था, वह प्रधानमंत्री के जलसे में खर्च हो रहा है।’’

इसी बीच, भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, भाजपा भोपाल में प्रदेश के 2.50 लाख आदिवासियों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है, ताकि आने वाले अगले चुनावों में उनका वोट हासिल कर अपना जनाधार बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से इन आदिवासियों को जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में लाने के लिए सैकड़ों बसें लगाई जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will attend Tribal Pride Day Mahasammelan, Congress accused of wasting money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे